बॉलीवुड में आज-कल हर एक हीरोइन बिकनी पहन रही है। जब भी बॉलीवुड में कोई नई फिल्म रिलीज होने वाली होती है उससे पहले ये खबर आ जाती है कि फिल्म की हीरोइन फिल्म में बिकनी सीन देने वाली है। कभी-कभी तो यही बिकनी सीन फिल्म की यू.एस.पी. बन जाता है। अगर यह बोला जाए कि आज बॉलीवुड की कुछ हीरोइनों का करियर ही इन बिकनी सीन के दम पर चल रहा है तो गलत नहीं होगा, लेकिन उसके उलट बॉलीवुड में कुछ ऐसी हीरोइने हैं जिन्होंने सिर्फ एक बार बिकनी सीन देकर इससे तौबा कर ली है। आइये जानते हैं कौन-कौन हैं बॉलीवुड की वो अदाकारा जिन्होंने बड़े पर्दे पर मात्र एक बार ही पहनी है बिकनी।
1. प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड की इस जंगली बिल्ली ने वैसे तो अपने करियर में कई हॉट सीन दिए हैं लेकिन जब बात बिकनी सीन की आती है तो उस पर सिर्फ एक ही फिल्म याद आती है। वो है जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन स्टारर दोस्ताना। बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा ने अब तक सिर्फ इस फिल्म में ही बिकनी पहनी है।
2. दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण आज सफलता के शिखर पर हैं, वो जो भी फिल्म करती हैं वो सुपरहिट बन हो जाती है। दीपिका पादुकोण ने ने बॉलीवुड में कई किसिंग सीन दिए हैं, लेकिन जब बात बिकनी की आती है तो वो थोड़ा हिचकती हैं। हम आपको बताना चाहेंगे कि दीपिका ने अब तक सिर्फ कॉकटेल में ही बिकनी सीन दिया है जिसमें वो लाल बिकनी पहने बीच पर नजर आयी थीं।
3.कंगना रानौत
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रानौत के बिकनी सीन से ज्यादा जॉन अब्राहम के साथ दिया लिपलॉक काफी चर्चा में रहा था। आज शायद ही किसी को याद हो कि कंगना रानौत ने कब अपना पहला और अब तक का आखिरी बिकनी सीन दिया था। कंगना रनौत ने फिल्म रास्कल्स में अपना बिकनी सीन दिया था।
4.अदिति राव हैदरी
बॉलीवुड की इस अदाकारा ने अभी ज्यादा फिल्में नहीं की हैं, लेकिन जितनी भी की हैं उनमें तारीफ हुई है। हम आपको बताना चाहेंगे कि बॉलीवुड की इस अदाकारा ने अब तक सिर्फ फिल्म बॉस में बिकनी सीन दिया है। फिल्म में लीड रोल अक्षय कुमार का था जिसमें अदिति राव हैदरी ने उनके छोटे भाई की महबूबा का रोल निभाया था।
5.सोनम कपूर
सोनम कपूर का करियर वैसे ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आती हैं साल में उनकी एक या दो ही फिल्में रिलीज होती हैं। इन फिल्मों में भी सोनम कपूर हॉट सीन देने से थोड़ा बचती ही हैं। सोनम कपूर ने अब तक बॉलीवुड में सिर्फ फिल्म बेवकूफियां में ही बिकनी सीन दिया है।