बॉलीवुड में खान परिवार का राज़ है इस बात से तो हम सभी वाक़िफ़ हैं, लेकिन क्या आप लोगों को पता है के बॉलीवुड में बड़े खानों के अलावा कुछ ऐसे खान भी हैं जिनको शायद नाम तक आपको याद नहीं होगा। जी हाँ हम उन खान की बात कर रहे हैं जो बॉलीवुड में आये तो ज़रुर लेकिन कब आये और कब चले गए किसी को पता भी नहीं चला। आयें नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही नामों पर –
1) फैज़ल खान
आमिर खान के छोटे भाई अपने पिता ताहिर हुसैन द्वारा निर्मित की गयी फिल्म मदहोश में 1994 में दिखाई दिए थे, इस फिल्म को विक्रम भट्ट नें निर्देशित किया था। हाँ ये और बात है के इस फिल्म से उनके करियर को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। इसके बाद फैज़ल अपने भाई आमिर के साथ सन 2000 में ‘मेला’ फिल्म में दिखाई दिए जो कि अपने समय में एक ना भूल पाने वाली बी-ग्रेड फिल्म थी।
2) शादाब खान

अमजद खान के बेटे पहली बार सन 1997 में फिल्म राजा की आएगी बारात में रानी मुखर्जी के अपोजिट अभिनय करते नज़र आये थे। इस फिल्म के बाद रानी को तो काफी लोकप्रिय हो गयी लेकिन शादाब जैसे किसी सीन से धुंधले होते चले गए।
3) फ़राज़ खान

विक्रम भट्ट की थ्रिलर फिल्म फरेब से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले फ़राज़ कि पहली फिल्म ने ठीक कमाई की थी, इसके बाद उन्होंने वह रानी मुखर्जी कि फिल्म मेहंदी में भी दिखाई दिए लेकिन उनका जादू जनता तो ज्यादा लुभा नहीं पाया और वक़्त के साथ फ़राज़ ने भी फिल्मों से नाता तोड़ सा दिया। वैसे हम आपको बता दें कि फ़राज़ खान एक काबिल-ऐ-तारीफ़ अदाकार युसूफ खान के बेटे हैं।
4) अयूब खान

मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के भतीजे होने के नाते अयूब का फिल्मों में आना ज्यादा मुश्किल सफ़र नहीं था। सन 1992 में माशूक से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने और भी फिल्मों जैसे सलाम और खिलौना में भी अपना लक आज़माया लेकिन अपने अच्छे लुक्स के साथ शायद वह अभिनय से लोगों का मन जीतने में असमर्थ रहे।
5) मोहसिन खान

पकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहसिन जिनको रीना रॉय से शादी करने के लिए भी जाना जाता है, उन्होंने भी बॉलीवुड फिल्मों में हाथ आजमाया लेकिन उनको पविलियन जल्द ही लौटना पड़ा क्योकि वो सिनेमा प्रेमियों के दिलों में अपनी जगह नहीं बना पाए। वैसे हम आपको बता दें की मोहसिन ने अपने शोर्ट करियर में एक फिल्म ‘मैडम क्स’ रेखा के साथ सन 1994 में भी की थी।
बॉलीवुड दुनिया से जुड़ी जानकारियां जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। साथ ही को यह खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बतायें। आपके सहयोग के लिए बॉलीवुड खबरें टीम आपका शुक्रिया करती है और हम आशा करते हैं के आपका दिन शुभ रहे।