बचपन में लोग बड़े प्यार से हमारे ऐसे ऐसे निकनेम रख देते है कि बड़े होकर हम इस नाम से लाख पीछा छुड़ा लें ये हमारे साथ एक साये की तरह ही रहता है। अगर आप भी अपने अजीबोगरीब निकनेम से परेशान है और चाहते है कि कोई आपको उस नाम से ना बुलाए तो आपको अब चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि आपके पंसदीदा बॉलीवुड स्टार्स के भी ऐसे ऐसे निकनेम है कि सुनकर आपकी हंसी ही छूट जाएगी। जी हां इन बॉलीवुड स्टार्स के करीबी इन्हें इसी नाम से बुलाते है। कुछ कलाकारों के निकनेम तो सभी को पता है और लोग ज्यादातर उन्हें उसी नाम से जानता है जैसे गोविंदा को लोग चीची के नाम से जानते है वहीं करिश्मा और करीना का निकनेम लोलो और बेबो है। अब हम आपको उन स्टार्स के निकनेम बताएंगे जिनके बारे में आप आज तक नहीं जानते है।
1. अक्षय कुमार

बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार का जादू इस कदर चलता है कि वह एक के बाद एक लगातार हिट फिल्में देते रहते है। फिल्मों में तमाम बदमाशों के छक्के छुड़ाने वाली बॉलीवुड के इस खिलाड़ी को उनके करीबी दोस्त राजू के नाम से पुकारते है।
2. सुष्मिता सेन

साल 1994 में मिस यूनीवर्स का खिताब जीतकर सुष्मिता ने देश का नाम रोशन किया। बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्रियों में से एक सुष्मिता ने आज भी खुद को इस तरह से मेंटेन किया है कि उनसे आपकी नजर हट ही नहीं पाएगी। फिलहाल सुष्मिता के निकनेम की बात करें तो उनके दोस्तों ने उन्हें ऐसा नाम दिया है जिसे सुनकर आपकी हंसी ही छूट जाएंगी। जी हाँ सुष्मिता के दोस्त उन्हें प्यार से टीटू नाम से बुलाते है।
3. अजय देवगन

अजय देवगन को उनकी माँ राजू के नाम से बुलाती है वहीं उनकी पत्नी काजोल उन्हें प्यार से जे के नाम से पुकारती है।
4. ऐश्वर्या राय

खूबसूरती की मिशाल ऐश्वर्या को जब विश्व सुदंरी का खिताब मिला था तो देश का सिर गर्व से ऊँचा उठ गया था लेकिन कभी किसी ने सोचा था कि इस खूबसूरत अदाकारा का निकनेम गुल्लू होगा। हमें पता है आपको विश्वास नहीं हो रहा है लेकिन बता दें कि ऐश्वर्या को घर में इसी नाम से पुकारा जाता है।
5. माधुरी दीक्षित

लोगों को अपनी अदाओं से घायल करने वाली माधुरी जब जब पर्दे पर आती है तो लोगों की सांसे रुक जाती है। बता दें कि माधुरी को उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले बबली के नाम से बुलाते है।
6. ऋतिक रोशन

ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के कदम जब थिरकते है तो लोग बस टकटकी लगाए उन्हें ही देखते रहते है। बता दें कि ऋतिक रोशन को प्यार से लोग डूग्गू के नाम से बुलाते है।
7. आलिया भट्ट

बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा और महेश भट्ट के बेटी आलिया ने अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर से ही लोगों का दिल जीत लिया था। खैर आलिया के निकनेम की बात करते है, बता दें कि आलिया का निकनेम जानने के बाद आपको भूख भी लग सकती है जी हाँ आलिया का निकनेम आलू है। हो गए ना हैरान। आपको यकीन हो चाहे ना हो लेकिन यह सच है और आलिया के घरवाले उन्हें घर पर इसी नाम से बुलाते है।
8. श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर के निकनेम को जानने के बाद आप चैन की सांस लेंगे। हम ऐसा इसलिए कह रहे है कि श्रद्धा कपूर का निकनेम है चिरकुट। अब आप सोच रहे होंगे चलो हमारे निकनेम में कोई दिक्कत नहीं है।
9. वरुण धवन

वरुण धवन एक ऐसे अभिनेता है जिनका जादू कभी कम नहीं होता है। फिल्मी बैकग्राउंड होने की वजह के वरुण के अंदर जो फिल्मी कीड़ा है वह लोगों को दीवाना बना देता है। वरुण अपने करियर के शुरुआत से ही एक ही तरह के रोल करते आए लेकिन जब श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित बदलापुर में राघव का किरदार निभाया तो सभी उन्हें देखकर चौंक गए। भले ही बॉक्स ऑफिस पर वरुण का जादू हमेशा चलता हो लेकिन जब आपको उनके निकनेम के बारे में पता चलेगा तो आपको वरुण पर तरस आ जाएगा जी हाँ वरुण के करीबी उन्हें पप्पू नाम से बुलाते है।
10. सोनम कपूर

हमेशा अपने फैशन सेंस से लोगों को चौंकाने वाली सोनम कपूर ने बीते 9 तारीख को अपना 31 वाँ जन्मदिन मनाया। सोनम का फिल्मी सफर भले ही उतना दिलचस्प ना रहा हो लेकिन राझंणा और नीरजा उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों से एक है और नीरजा के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया। अब बात करें सोनम के निकनेम की तो उनके पिता अनिल कपूर उन्हें उनके कद की वदह से हमेशा जिराफ कहकर बुलाते है।
अब तो आपको अपने पंसदीदा बॉलीवुड कलाकारों के निकनेम पता चल ही गए है तो कमेंटबॉक्स में हमें जरुर बताएं कि आपको किसका निकनेम सबसे ज्यादा पसंद आया।